Aligarh News: नगर निकाय चुनाव से पहले पंचायत उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. अलीगढ़ में 38 ग्राम पंचायत सदस्य व 4 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होना है. चुनाव आयोग के निर्देश पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने पंचायत उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. नामांकन से लेकर मतगणना तक का चुनावी कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है.
पंचायत के 42 पदों के लिए होगा उप चुनाव... वर्ष 2021 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुए थे. अलीगढ़ में ग्राम पंचायत सदस्य के 38 पद और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 4 पद रिक्त रह गए थे. इन 42 पदों को भरने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी. पंचायत उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
यह है चुनाव कार्यक्रम... पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी करने के साथ ही साथ उपचुनाव के कार्यक्रम को भी घोषित कर दिया गया है सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होकर 5 अगस्त की मतगणना के साथ खत्म हो जाएगी.
20 जुलाई को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे
21 जुलाई को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी
22 जुलाई को दोपहर 3 बजे से पहले नामांकन पत्रों की वापसी हो सकेगी
22 जुलाई को दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे
4 अगस्त को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान
5 अगस्त को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी
इन जगह के 42 पद पर होगा चुनाव... अलीगढ़ जनपद से 42 पदों के लिए उप चुनाव होगा. क्षेत्र पंचायत सदस्यों में धनीपुर के बरौठा, गंगीरी के बूढा गांव व टिकरी, बिजौली के पीढ़ौल महमूदपुर में उपचुनाव होगा. साथ ही अकराबाद, अतरौली, चंडौस, बिजौली, गंगीरीष जवां, धनीपुर, लोधा, टप्पल ब्लॉक की पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाएंगे.