29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP News: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में 26 अधिकारी-कर्मचारी दोषी करार, 106 लोगों की हुई थी मौत

Uttar Pradesh News: 28 मई 2021 को अलीगढ़ के गांव करसुइ में शराब पीने से लोगों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ. गांव के ठेके से लोगों ने शराब खरीदी और पीने के बाद हालत बिगड़ी. पहले दिन 22 से अधिक मौतें हुई. 10 दिन तक लगातार मौत का सिलसिला जारी रहा.

Aligarh News: अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से पिछली साल हुए 106 लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच पूरी हो गई है. 26 अधिकारी और कर्मचारियों को दोषी करार दिया गया है. मामले में 87 आरोपित पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं.

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड की मजिस्ट्रियल जांच पूरी… पिछले साल 28 मई 2021 को अलीगढ़ के करसुआ में शराब पीने से 1 लोगों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ था, जिसमें एक के बाद एक 106 लोगों की मौत हो गई थी. मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराई गई. 10 माह के अंदर मजिस्ट्रियल जांच पूरी हो गई है. जांच अधिकारी ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जांच रिपोर्ट शासन को कार्यवाही के लिए भेज दिए.

जांच में 26 अधिकारी और कर्मचारी पाए गए दोषी… अलीगढ़ जहरीली शराब कांड की जांच में 26 अधिकारी और कर्मचारी दोषी पाए गए हैं. जिसमें जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक अतरौली अवनीश कुमार पांडे, आबकारी निरीक्षक गभाना चंद्र प्रकाश यादव, आबकारी निरीक्षक लोधा खैर टप्पल राजेश कुमार यादव, आबकारी सिपाही रामराज राना, अशोक कुमार, नितेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा, योगेंद्र सिंह, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अकराबाद रजत कुमार शर्मा शामिल है. इन सभी के तबादले हो चुके हैं, इनमें से अधिकतर घटना के बाद से निलंबित चल रहे हैं.

शराब कांड में अब तक कार्रवाई… अलीगढ़ जहरी ली शराब कांड में अब तक पुलिस ने 33 मुकदमे खैर, लोधा, पिसावा, गभाना, जवां, महुआ खेड़ा, क्वार्सी थाने में दर्ज किए हैं. मामले में 87 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. जिसमें से एक को जमानत मिल गई है और एक की मौत हो चुकी है. मुख्य आरोपित ऋषि शर्मा अंबेडकरनगर जेल में, मुनीष शर्मा सेंट्रल जेल बनारस और अनिल प्रयागराज जेल में हैं. आरोपितों की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति जप्त की जा चुकी है.

ये था अलीगढ़ जहरीली शराब कांड… 28 मई 2021 को अलीगढ़ के गांव करसुइ में शराब पीने से लोगों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ. गांव के ठेके से लोगों ने शराब खरीदी और पीने के बाद हालत बिगड़ी. खैर के गांव रायट, अंडला, हैबतपुर, फतेह नगरिया, नंदपुर पला में भी लोगों की शराब पीने से मौत हुई पहले दिन 22 से अधिक मौतें हुई. 10 दिन तक लगातार मौत का सिलसिला जारी रहा. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 106 मृतकों के पोस्टमार्टम हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें