37.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Aligarh: माता-पिता और भतीजी की हत्या के मामले में 23 लोगों की गवाही, पुलिस ने दाखिल की 15 पेज की चार्जशीट

अलीगढ़ के चर्चित ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए 23 गवाहों के बयान पर 15 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. अब कोर्ट में चार्ज फ्रेम की प्रक्रिया पूरी होते ही ट्रायल शुरू होगा.

Aligarh News: अलीगढ़ के विकास नगर में 25 जुलाई को हुए चर्चित मां-बाप और भतीजी हत्याकांड में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस क्रम में 23 गवाहों के बयान पर 15 पेज की चार्जशीट 7 दिन के अंदर दाखिल कर दी गई है. अब कोर्ट में चार्ज फ्रेम की प्रक्रिया पूरी होते ही ट्रायल शुरू होगा.

बेटे ने की थी मां-बाप और भतीजी की हत्या

अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क अंतर्गत विकास नगर मोहल्ले में एडीओ पंचायत से सेवानिवृत्त ओम प्रकाश के दो बेटे हैं, रामेश्वर और सौरभ. सेवानिवृत्त होने के बाद बड़े बेटे रामेश्वर को बाप ने जिम खुलवा दिया. छोटे बेटे सौरभ, जोकि पॉलिटेक्निक किए हुए है, के पास कोई रोजगार नहीं था. सौरभ पिता से जिम खोलने के लिए 10 लाख रुपए मांगता था, पिता मना कर देते थे.

घटना को अंजाम देने के बाद पहुंच गया था थाने

सौरभ ने 25 जुलाई को दोपहर बाद अपनी मां सोमवती, पिता-ओमप्रकाश और 4 साल की भतीजी शिवा की हथोड़ा से प्रहार कर हत्या कर दी. इसके बाद सौरभ खुद थाने में दाखिल हो गया और पूरी वारदात बताई.

7 दिन के अंदर 15 पेज की चार्जशीट दाखिल

ट्रिपल मर्डर करने के बाद आरोपित सौरव स्वयं गांधी पार्क थाना पहुंचा और वारदात कबूल की. सौरभ के बताए हुए स्थान से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा, खून से सने कपड़े बरामद किए गए.अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि ट्रिपल मर्डर में आरोपित सौरभ के खिलाफ 15 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है. पुलिस ने मामले से जुड़े 23 गवाहों के बयान दर्ज किए. मामला संपत्ति विवाद के चलते हत्या करना बताया गया है. पुलिस ने 7 दिन के अंदर ही कोर्ट में हत्याकांड की चार्जशीट दाखिल कर दी है.

चार्ज फ्रेम के बाद शुरू होगा ट्रायल

हत्या आरोपित सौरभ 25 जुलाई की घटना के बाद से जेल में है. कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब कोर्ट आरोपित पर चार्ज फ्रेम की प्रक्रिया शुरू करेगा. चार्ज फ्रेम के बाद मामले में ट्रायल शुरू होगा. 7 दिन के अंदर चार्जशीट को देखते हुए चार्ज फ्रेम और ट्रायल जल्दी ही पूरा किया जा सकता है जिसके बाद आरोपित को कोर्ट जल्दी ही सजा सुना सकता है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें