Aligarh News: अलीगढ़ शहर में ईद उल फितर के मद्देनजर यातायात डाइवर्ट रहेगा. इस बार ट्रेफिक डायवर्जन सुबह 7 बजे की जगह सुबह 5 बजे से शुरू होकर 11 बजे तक लागू रहेगा. कुछ रूट पर दो पहिया वाहन को अन्य ओर डायवर्ट किया गया है, तो कुछ रूट पर प्रतिबंधित किया गया है.
इन रूटों पर रूट रहेगा डायवर्ट...
समस्त प्रकार के भारी वाहन, हल्के वाहन, जिसमें चार पहिया वाहन एंव ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा सम्मिलित हैं, का रूट डायवर्ट किया गया है.
बन्नादेवी फायर सर्विस वाले तिराह से गूलर रोड तथा रघुवीर रोड की ओर
मसूदाबाद चौराहे से जमीराबाद चौराहे की ओर
रसलगंज चौराहे से मलखान सिंह की ओर
कवरकुत्ता तिराहे से रेलवे रोड की ओर
आगरा रोड से मामू भान्जा की ओर
मदारगेट तिराहे से हलवाई खाना की ओर
सासनीगेट चौराहे से भुजपुरा की ओर
इगलास रोड से कासिम नगर बाईपास की ओर
खैर रोड पर गोन्डा तिराह से देहलीगेट चौराहे की ओर
गोण्डा रोड बाईपास पुलिस चौकी कुतुबपुर शाह से रोरावर की ओर
नादापुल से देहलीगेट चौराहे की तरफ
इन रूटों पर रहेगी नो एंट्री...
समस्त प्रकार के भारी वाहन, चार पहिया वाहन के साथ-साथ दो पहिया वाहन, ई-रिक्शा, ऑटो, हाथ गाड़ी, बैलगाड़ी, भैंसाबुग्गी, ट्रैक्टर ट्राली आदि सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
देहलीगेट चौराहा से खैर रोड की ओर
खैर रोड पशुचिकित्सालय के पास स्थित सम्पूर्ण मार्ग
खटीकान चौराहे से खैर रोड की ओर
हीरानगर चौराहे से खैर रोड की ओर
हीरानगर चौराहे से पटपटगंज तिराहे की ओर
हीरागंज चौराहे से चरख वाले की ओर
जौहरी मन्दिर से चरख वाले की ओर
करवला से ईदगाह की ओर
महेशपुर फाटक से थाना क्वार्सी की ओर
जमालपुर फाटक से चौकी जमालपुर की ओर
पुरानी चुंगी जमालपुर की ओर