Aligarh News: महाशिवरात्रि के लिए श्रद्धालु कांवड़ लेकर नरोरा गंगा घाट, राजघाट, रामघाट, कर्णवास और हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं. जहां से लौटकर कांवड़िए 28 फरवरी को रात 12:00 बजे के बाद से ही जलाभिषेक शुरू कर देंगे. रामघाट कल्याण मार्ग पर कांवरियों की सेवा के लिए शिविर भी लगना शुरू होंगे. प्रशासन भी महाशिवरात्रि के लिए व्यवस्था में जुट गया है.
रात 12 बजे से ही होगा जलाभिषेक, चल दिए कांवड़िए
अलीगढ़ में 28 फरवरी रात 12 बजे के बाद से ही जलाभिषेक शुरू हो जाएगा. अलीगढ़ के खेरेश्वर धाम मंदिर, अचलेश्वर धाम, जय गंज स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया जाता है. गंगाजल लेने के लिए कावड़ लेकर कांवरिया गंगा घाट की ओर जाना शुरू हो गए हैं. 27 फरवरी को शाम से ही कावड़िए खेरेश्वर धाम के लिए रामघाट कल्याण मार्ग होते हुए निकलेंगे. उसी दिन से कांवरियों की सेवा के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाएं शिविर भी लगाएंगी. पूरे रामघाट कल्याण मार्ग पर हर-हर भोले बम-बम भोले के जयकारे से पूरा माहौल से शिवमय हो जाएगा.
तैयारियों में जुटा प्रशासन
अपर जिलाधिकारी नगर राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, सड़क सुदृढ़ीकरण समेत कानून व्यवस्था से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निकायों एवं नगर निगम क्षेत्र के नालों एवं सड़कों की साफ-सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त की जाए. थानों में पीस कमेटी की बैठक की जाए. श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत कन्ट्रोल रूमनम्बर 05712420830 जारी किया.
जिन स्थानों पर जाम की स्थिति की संभावना बनी रहती है, उन स्थानों का अतिक्रमण हटवा दिया जाये, जिससे कांवड़ यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो. कावड़ियों, शिव भक्तों के लिए मेडिकल व्यवस्था हो, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो और रास्तों पर समुचित साफ-सफाई हो. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये, संवेदनशील स्थलों पर महिला एवं पुरूष सुरक्षा बल तैनात किया जाये. मंदिर परिसर में सफाई समय-समय पर होती रहनी चाहिए, जिससे जलाभिषेक करने में किसी को भी असुविधा नहीं होगी. मंदिरों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति रहे, यातायात की व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालयों की व्यवस्था, मंदिर परिसर में प्रकाश व्यवस्था, कावड़ मार्गों की मरम्मत की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था हो.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़