39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हाथरस से न्यू गुवाहाटी के लिए मंगलवार को रवाना होगी पहली किसान रेल, किसानों के चेहरे पर खुशी

Kisan Rail will leave from Hathras to New Guwahati tomorrow

Hathras News: हाथरस के किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग मंगलवार को पूरी हो जाएगी. दरअसल, मंगलवार से हाथरस किला से न्यू गुवाहाटी के लिए साप्ताहिक किसान रेल शुरू हो जाएगी.

किसान रेल का समय और रूट…

हाथरस किला से न्यू गुवाहाटी जाने वाली किसान रेल सप्ताह में एक दिन मंगलवार को चलेगी. ट्रेन की मंगलवार (2 नवंबर) को शुरुआत हो रही है. ट्रेन (00191) किसान रेल सुबह 5 बजे हाथरस किला से न्यू गुवाहाटी के लिए रवाना होगी. ट्रेन का टुंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोरखपुर, बरौनी, कटिहार स्टेशनों पर ठहराव होगा. ट्रेन में 20 पार्सल यान, 2 एसएलआर, 22 सामान्य श्रेणी और 2 एलआर कोच होंगी.

Also Read: Prayagraj News: मैनपुरी और आसाम के बिहारा के बीच चली पहली किसान रेल, आधे भाड़े पर भेज सकेंगे फल और सब्जियां
कम भाड़े में किसानों को ज्यादा मुनाफा

हाथरस जिला के आलू किसानों को गुवाहाटी, असम के बादार में दो से तीन गुना तक मिल जाता है. अब, किसान अपने आलू आदि उपज को दूर के बाजारों में बेच सकते हैं. मंगलवार को पहली खेप आलू की ही जाएगी. ट्रेन में किसानों को भाड़ा रियायती दर पर लगाया जाएगा. इसी कारण ट्रेन को किसान रेल नाम दिया गया है.

30 साल बाद किसान रेल का परिचालन

हाथरस किला से न्यू गुवाहाटी के लिए मंगलवार से चलने वाली किसान रेल, ऐसी रेल होगी जिस का संचालन इस स्टेशन से 30 साल बाद हो रहा है. हाथरस किला स्टेशन से केवल एक ट्रेन डीएमयू, पुरानी दिल्ली के लिए जाती थी. इसके बाद पूरे दिन स्टेशन पर सन्नाटा रहता था. ‌अब, किसान रेल शुरू होने जा रही है.

(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें