36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अलीगढ़ में देव दीपावली पर 19 नवंबर को जगमगाएंगे 33333 दीपक

अलीगढ़ में देव दीपावली पर अचल सरोवर के तट पर 33333 दीपक जगमगाएंगे. 2006 में 51 दीपकों से दीपदान कर प्राचीन सिद्धपीठ श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर से देव दीपावली की शुरुआत हुई थी.

Aligarh News: देवताओं की दिवाली यानी देव दीपावली पर आगामी 19 नवंबर को अलीगढ़ के अचल सरोवर को 33333 दीपकों से सजाकर अस्सी घाट से भी अधिक रोशन करने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. ज्ञातव्य है कि विगत 2006 से 51 दीपकों से दीपदान कर देव दीपावली की शुरुआत प्राचीन सिद्धपीठ श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर से हुई थी.

प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गिरिराज जी हनुमान मंदिर के महंत योगी कौशल नाथ ने प्रभात खबर को बताया कि विगत 2006 में मात्र 51 दीपकों से अचल सरोवर पर दीपदान शुरू हुआ. 2007 में 151, 2008 में 251, 2009 में 501, 2010 में 1100, 2011 में 2100, 2012 में 3100, 2013 में 5100, 2014 में 11000, 2015 में 15000, 2016 में 15501, 2017 में 17001, 2018 में 21001, 2019 में 21111, 2020 में 31000 दीपक जलाए गए. इस बार 33333 दीपकों से जगमगाएगा.

देव दीपावली में यह होगा कार्यक्रम

आगामी 19 नवंबर को सायं 6 बजे गणेश वंदना होगी. 6.30 बजे महकार दर्शन व स्तुति, 7 बजे 33333 दीपक एक साथ जलेंगे और बनारस की तर्ज पर महा आरती होगी. आरती स्थल को द डेजीनर आर्टिस्ट्स ग्रुप की दिशा झा व उनकी टीम द्वारा पोस्टर, रंगोली से सजाया जाएगा.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में 17 नवंबर को BJP का व्यापारी सम्मेलन, शामिल होंगे ये दिग्गज मंत्री

सुबीर रॉय मित्र मंडल पूर्वी अचल सरोवर की साज-सज्जा, अचलेश्वर युवा समिति महाआरती घाट गणेश मंदिर एवं बाल्मीकि घाट की सज्जा, सर्व शक्ति संस्थान के संतोष कुमार व बालाजी ग्रुप के विनोद बालाजी व उनकी टीम पूर्वी परिक्रमा मार्ग, हनुमान सेना के सेंकी पंडित परिक्रमा मार्ग, टीम आरती घाट के मुकेश शर्मा आरती घाट, शिवसेना पूर्वी परिक्रमा मार्ग व गोमुख, सीताराम घाट को सजाने की जिम्मेदारी मिली है.

Also Read: Aligarh News: बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अलीगढ़ का दबदबा, जानें कौन बना चैंपियन

मेरा अधिकार संस्था के द्वारा अचल गुमटी एवं भगवा झंडी हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा सजाई जाएगी. मंदिर के अंदर का भाग राघव सेना के द्वारा सजाया जाएगा. राधे-राधे वुमन क्राफ्ट की तरफ से मंदिर के आंतरिक जगहों पर रंगोलियां बनाई जाएंगी. अलीगढ़ में देव दीपावली में विशेष आतिथि के रूप में ‘भाभी जी घर पर हैं’ के चर्चित लेखक मनोज संतोषी शिरकत करेंगे.

पत्रकार वार्ता में ये रहे उपस्थित

पत्रकार वार्ता में महंत योगी कौशल नाथ जी, राज सक्सेना, प्रशांत समाधिया, तुषार माथुर, संतोष  डॉक्टर सुबीर रॉय, विपिन सारस्वत, अमित सोनी, प्रीति वार्ष्णेय, शंकि पंडित गगन राज आदि मौजूद थे.

Also Read: Aligarh News: IGNOU में एडमिशन की डेट बढ़ी, 22 नवंबर तक भरे जाएंगे फार्म

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें