29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Aligarh News: अलीगढ़ में मृतक को लगा दी गई कोरोना वैक्सीन, मोबाइल नंबर पर आया मैसेज तो उड़े भाई के होश

Aligarh News: अलीगढ़ में मृतक को कोरोना वैक्सीन की डोज लगा दी गई. जब मृतक व्यक्ति के भाई के मोबाइल नंबर पर मैसेज आया तो मामले का खुलासा हुआ.

Aligarh News: कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए सरकार लगातार लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के लिए जागरूक करने में जुटी हुई है. इसी बीच, अलीगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मरे हुए व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई. मामले पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच कराने की बात कही है.

अलीगढ़ के अलीनगर में चिस्तिया मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद आसिफ को कोरोना की पहली वैक्सीन कोविशील्ड 17 सितंबर 2021 को लगी. दिसंबर में मोहम्मद आसिफ को दूसरी रोज लगनी थी. दूसरी डोज लगने से पहले ही 8 दिसंबर को मोहम्मद आसिफ की मृत्यु हो गई. मोहम्मद आसिफ को सुपुर्द-ए-खाक भी कर दिया गया. पर शनिवार 15 जनवरी 2022 को मोहम्मद आसिफ के भाई रिजवान पर मोबाइल में एक मैसेज आया.

Also Read: UP Election 2022 : अलीगढ़ में नेताजी की टोपी 13 रुपये तो चाय-समोसा 10 में, प्रत्याशियों के लिए तय हुआ रेट

मैसेज पढ़कर रिजवान के होश ही उड़ गए. मैसेज में लिखा था कि मोहम्मद आसिफ को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की दूसरी डोज लगा दी गई है. आप अपना सर्टिफिकेट पोर्टल से डाउनलोड कर लें.

Also Read: UP Election: चुनाव में स्वास्थ्य कर्मियों की नहीं लगेगी ड्यूटी, अलीगढ़ में कोरोना के 229 नए केस रिपोर्ट

मृतक मोहम्मद आसिफ के बड़े भाई रिजवान ने प्रभात खबर को बताया कि मोहम्मद आसिफ की मृत्यु 8 दिसंबर को हो गई थी, जिसे कब्रिस्तान में 38 नंबर की कब्र में दफना दिया गया था. मृत्यु के 1 महीने 7 दिन बाद दूसरी डोज लगने के मैसेज से दंग रह गए.

पोर्टल से सर्टिफिकेट डाउनलोड किया, तो पता चला कि मृतक आसिफ को दूसरी डोज 15 जनवरी 2022 को पीएचसी छलेसर पर मनोज कुमार ने लगा दी है. जबकि मोहम्मद आसिफ का मृत्यु प्रमाण पत्र और कब्रिस्तान की रसीद यह दिखा रही है कि मोहम्मद आसिफ की मृत्यु 8 दिसंबर 2021 को हो गई.

Also Read: UP election 2022: सपा-रालोद की दूसरी लिस्ट जारी, अलीगढ़ की 2 सीटों पर प्रत्याशी घोषित
मामले की होगी जांच

मृतक को भी कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने के मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने कहा है कि निश्चित तौर पर पोर्टल पर डाटा अपलोड करते हुए मिस्टेक हुई है. ऐसा कैसे हुआ, इसकी जांच कराई जाएगी और मिस्टेक को दुरुस्त कराया जाएगा.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें