36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Aligarh News: रामघाट कल्याण मार्ग को बजट में नहीं मिली जगह, काम शुरू होने की उम्मीद घटी

Aligarh News: अलीगढ़ के रामघाट-कल्याण मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य के लिए बजट से निराशा हाथ लगी है. बजट में शामिल न होने से अब काम शुरू होने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

Aligarh News: योगी सरकार 2.0 ने गुरूवार को अपना पहला बजट पेश किया. वहीं अलीगढ़ के रामघाट-कल्याण मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य के लिए बजट से निराशा हाथ लगी है. बजट में शामिल न होने से अब काम शुरू होने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अलीगढ़ में रामघाट मार्ग का नाम कल्याण सिंह के नाम से रखने की घोषणा की थी.

बजट में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम से शुरू की गई ग्राम उन्नत योजना के लिए 22.50 करोड़ रुपए सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए रखे, तो दूसरी ओर बजट में रामघाट कल्याण मार्ग के लिए कुछ नहीं रखा गया. अलीगढ़वासियों को यूपी के बजट से उम्मीद थी कि बजट में रामघाट कल्याण मार्ग के चौड़ीकरण के लिए कुछ ना कुछ होगा, परंतु बजट पेश होने के बाद रामघाट कल्याण मार्ग को लेकर सभी को निराशा हाथ लगी है.

Also Read: UP: योगी सरकार का मिशन पूर्वांचल! चुनाव में लगा झटका तो बजट में मिला तोहफा, सौगातों की लगी झड़ी

रामघाट कल्याण मार्ग का काम शुरू होने की उम्मीद कम… रामघाट कल्याण मार्ग के चौड़ीकरण को बजट में जगह ना मिलने के कारण रोड का काम शुरू होने की उम्मीद बहुत कम हो गयी है. जबकि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले रामघाट कल्याण मार्ग को पूरा करने की थी.

रामघाट कल्याण मार्ग की शासन ने लौटाई डीपीआर फाइल… रामघाट कल्याण मार्ग की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर फाइल 4 महीने पहले लोक निर्माण विभाग ने शासन को भेजी थी. शासन ने रामघाट कल्याण मार्ग की डीपीआर में आपत्ति लगाकर फाइल को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग को वापस भेज दिया था. अब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और उनकी पूरी टीम डीपीआर में सुधार कर फाइल को जल्दी ही शासन को भेजने के काम में लगे हुए हैं.

रामघाट कल्याण मार्ग में यह है प्रस्तावित… रामघाट कल्याण मार्ग क्वार्सी चौराहा से बनना शुरू होगा, जहां पर रामघाट कल्याण मार्ग का बोर्ड लगा हुआ है. लोक निर्माण विभाग ने रोड के लिए 524 करोड रुपए का प्रस्ताव भेजा था, जिसे शासन ने अनुमति भी दी थी. अलीगढ़ में हरदुआगंज से लेकर 30.5 किमी और बुलंदशहर में 5.4 किमी मार्ग फोरलेन होना है. रामघाट कल्याण मार्ग की विकास भवन से क्वार्सी होते हुए रामघाट तक लंबाई 46.9 किमी है. अलीगढ़ से हरदुआगंज तक 11 किलोमीटर रोड की चौड़ाई 14 मीटर है, जिस पर डिवाइडर, फुटपाथ बनना है. हरदुआगंज से अतरौली होते हुए रामघाट तक 30.9 किलोमीटर की फोरलेन बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें