30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Azadi Ka Amrit Mahotsav: अलीगढ़ में हर घर तिरंगा को लेकर नगर निगम ने विशेष अभियान, फहरेगा 8 लाख तिरंगा

Azadi Ka Amrit Mahotsav: देश का 75 वां स्वतंत्र दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के कारण कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जाएगा. 13 से 15 अगस्त के बीच जहां एक और विशेष कार्यक्रम होंगे.

Aligarh News: पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा फहराने को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. अलीगढ़ में भी 28 विभागों को 8.5 लाख झंडे फहराने की जिम्मेदारी दी गई है. जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को सबसे ज्यादा 2 लाख तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी दी गई है, तो वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को सबसे कम 1000 तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी मिली है.

अलीगढ़ में फहरेंगे 8.5 लाख तिरंगे… देश का 75 वां स्वतंत्र दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के कारण कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जाएगा. 13 से 15 अगस्त के बीच जहां एक और विशेष कार्यक्रम होंगे, वहीं हर घर तिरंगा योजना के अंतर्गत अलीगढ़ में 8.5 लाख झंडे फहराने के लिए बनवाए जा रहे हैं. अलीगढ़ में 300 से ज्यादा महिलाएं तिरंगा झंडा तैयार कर रही हैं, इसके लिए महिलाओं के 30 स्वयं सहायता समूह दिन-रात काम में जुटे हुए हैं. 1 दिन में एक महिला 100 से 150 तक झंडे तैयार कर रही है.

अलीगढ़ जनपद में 28 विभागों को तिरंगा झंडा फहराने के लिए वितरण की जिम्मेदारी दी गई है. जिले में जिला पंचायत राज अधिकारी को सबसे ज्यादा 2 लाख और क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी व एएमयू को सबसे कम 1000 तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी दी है. डीपीआरओ धनंजय जायसवाल ने प्रभात खबर को बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को सबसे ज्यादा 2 लाख से अधिक तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी दी गई है, जिसकी तैयारियां जोरों से की जा रही हैं.

इन विभागों को मिली तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी

  • जिला पंचायत राज अधिकारी 200000

  • अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग 1 लाख

  • नगर आयुक्त नगर निगम 60,000

  • अपर जिलाधिकारी नगर 50,000

  • उपायुक्त स्वरोजगार अधिकारी 50,000

  • जिला पूर्ति अधिकारी 50,000

  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी 50,000

  • बीएसए 50000

  • डीआईओएस 25000

  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 25000

  • महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र 25000

  • पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता 25000

  • प्रभागीय वन अधिकारी 25000

Also Read: UP: योगी सरकार के मंत्री राकेश सचान गिट्टी चोरी के मामले में दोषी करार, पेशी के दौरान कोर्ट से हुए फरार

  • उपनिदेशक कृषि प्रसार 25000

  • प्रबंधक लीड बैंक 25000 अधीक्षण अभियंता विद्युत 25000

  • जिला विद्यालय निरीक्षक 25000

  • परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास 10000

  • जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी 10000

  • सहायक निबंधक सहकारिता 10,000

  • अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण 10000

  • समाज कल्याण अधिकारी 10000

  • डिप्टी आरएमओ 10000

  • मंडी सचिव 10000

  • परिवहन अधिकारी 10000

  • संयुक्त आयुक्त वाणिज्यकर 10000

इन्हें मिली सबसे कम की जिम्मेदारी… हर घर तिरंगा फहराने के लिए एएमयू को 1000, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को 1000, कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास 5000, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत 5000, खेल अधिकारी 5000, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को 5000 तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें