36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Aligarh News: एएमयू और मालदीव की इस्लामिक यूनिवर्सिटी में हुआ करार, मिलेगा ये फायदा

भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालय एएमयू और मालदीव की इस्लामिक यूनिवर्सिटी के बीच करार पर आज हस्ताक्षर किए गए. इस करार से दोनों यूनिवर्सिटी के बीच एक मजबूत शैक्षिक, अनुसंधान, प्रशिक्षण और शैक्षणिक संबंध का मार्ग प्रशस्त होगा.

Aligarh News: भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालय एएमयू और मालदीव की इस्लामिक यूनिवर्सिटी के बीच करार पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे दोनों यूनिवर्सिटी के बीच एक मजबूत शैक्षिक, अनुसंधान, प्रशिक्षण और शैक्षणिक संबंध का मार्ग प्रशस्त होगा.

एएमयू और इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ मालदीव के मध्य हुआ करार

एएमयू के कुलपति प्रो तारिक मंसूर और इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ मालदीव के कुलपति डॉ. इब्राहिम जकरिया मूसा ने एक करार पर हस्ताक्षर किए. एमओयू समारोह में मालदीव गणराज्य में भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर ने ऑनलाइन भाग लिया. समारोह में एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद, आईपीएस, उप कुलपति, आईयूएम के डॉ. धीबा मूसा मौजूद थे.

11 यूनिवर्सिटी में से करार के लिए एएमयू का चयन

एएमयू के कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने बताया कि एएमयू को उन 11 विश्वविद्यालयों में से चुना गया है, जिन्हें भारत सरकार द्वारा इस समझौते के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. एएमयू 103 केंद्रों और विभागों के साथ एक बहु-विषयक विश्वविद्यालय है, जिसमें चिकित्सा, यूनानी चिकित्सा, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, विज्ञान, कृषि विज्ञान, प्रबंधन, सामाजिक विज्ञान और धर्मशास्त्र के संकाय शामिल हैं.

Also Read: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का किया घेराव, ऑनलाइन परीक्षा की मांग
एएमयू-आइयूएम के करार से ये होगा साझा

आईयूएम के कुलपति डॉ. इब्राहिम जकरिया मूसा ने कहा कि इस करार के अंतर्गत अनुसंधान सहयोग, आपसी परामर्श, अल्पकालिक प्रशिक्षण तथा अकादमिक आदान-प्रदान पर जोर दिया जायेगा. यह दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक और बौद्धिक संबंधों को मजबूत करेगा. यह समझौता भारत-मालदीव के मध्य एक सराहनीय मील का पत्थर है. यह दोनों संस्थानों के लिए तालमेल बनाएगा और शिक्षण, प्रशिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में साझेदारी के विकास का माध्यम बनेगा.

एएमयू का प्रतिनिधि मंडल जाएगा मालदीव

एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने बताया कि जल्द ही एएमयू वीसी प्रो तारिक मंसूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आईयूएम, मालदीव का दौरा करेगा. इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ मालदीव वीसी डॉ. इब्राहिम जकारिया मूसा ने एएमयू वीसी को अपने यहां दौरा करने के लिए आधिकारिक निमंत्रण दिया.

Also Read: Bareilly News: पूर्व मंत्री आबिद रजा का सपा पर सियासी हमला, बोले, मुसलमानों से किए वायदे नहीं हुए पूरे

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें