34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Agra News: ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को नीरी ने जारी किए सर्वे फॉर्म, जानें…

Agra News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ताजमहल के पांच सौ मीटर के दायरे में नेशनल एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट नीरी ने सर्वे करना शुरू कर दिया है. इसके लिए नीरी ने 500 मीटर के दायरे में रहने वाले व्यवसाई और आवासीय लोगों को तीन सर्वे फॉर्म जारी किए गए हैं.

Agra News: आगरा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में नेशनल एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट नीरी ने सर्वे करना शुरू कर दिया है. इसके लिए नीरी ने 500 मीटर के दायरे में रहने वाले व्यवसाई और आवासीय लोगों को तीन सर्वे फॉर्म जारी किए गए हैं.

जिसमें एक फॉर्म बिजनेस, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल एक्टिविटी. दूसरा फॉर्म होटल रेस्टोरेंट बिक्री और ओपन इट आउट्स और तीसरा फॉर्म घरेलू गतिविधियां करने वाले लोगों को दिया गया है. जिसमें कई सारी जानकारियां इन लोगों से मांगी गई है जो इन्हें जल्द भरकर नीरी को प्रदान करनी है.

कोर्ट ने दिए निर्देश

बता दें सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में सभी व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद ताजगंज के व्यापारियों ने व्यापार पर मंडराने वाले खतरे को देखते हुए ताजगंज व्यापार मंडल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और इस कार्रवाई को रोकने की मांग की थी.

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट नीरी को सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए थे. उसी के अनुसार नीरी के मुख्य वैज्ञानिक एसके गोयल के नेतृत्व में 500 मीटर के दायरे में व्यवसाय को घरेलू गतिविधियां चलाने वाले लोगों को सर्वे फॉर्म दिया गया है. जिसमें लोगों को कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां भरकर नीरी को देनी है.

नीरी द्वारा दिया गया प्रथम सर्वे फॉर्म

निर्णय प्रथम सर्वे फॉर्म ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में व्यापार व्यवसायिक और औद्योगिक गतिविधि चलाने वालों को दिया है. जिसमें उनसे नाम, पता, ताजमहल की सीमा से दूरी और दिशा व्यापार का प्रकार, गतिविधि का प्रकार, क्या व्यापार है, व्यापार की छमता, व्यापार में प्रयोग किए जाने वाली सामग्री, व्यापार चलाने का समय, व्यापार में प्रयोग किए जाने वाली लकड़ी, कोयला, मिट्टी का तेल, एलपीजी, ईंधन का प्रकार और प्रतिदिन की मात्रा, बिजली की खपत और महीने का बिल, बिजली बंद होने का समय, डीजी सेट और उसकी क्षमता जैसी जानकारियों को फॉर्म में भरना है.

दूसरा सर्वे फॉर्म

नीरी द्वारा दिया गया यह दूसरा फॉर्म क्षेत्रीय होटल, रेस्टोरेंट और बेकरी और ओपन इट आउट्स के लिए है. जिसमें मांगी गई जानकारी नाम और पते के अलावा ताजमहल से दूरी व दिशा, व्यवसाय का प्रकार होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा चाय की दुकान या अन्य, बैठने की क्षमता, गतिविधि चलने का समय, गतिविधि में प्रयोग होने वाले ईंधन, बिजली क्षमता और बिल, पावर कट का समय, डीजी सेट और क्षमता आदि जानकारी भरनी है.

तीसरा सर्वे फॉर्म
Also Read: Agra News: बारहवीं और स्नातक करने के बाद स्टार्टअप करना है शुरू, तो आगरा विवि से करें संपर्क

यह फॉर्म घरेलू गतिविधि चलाने वाले लोगों को भरना है. जिसमें नाम और पता के अलावा ताजमहल की सीमा से दूरी और दिशा, परिवार का आकार, व्यवसाय, घर से संचालित व्यवसायिक गतिविधि, कुल मासिक आय, कार और दो पहिया वाहन की संख्या एवं ईंधन का प्रकार, महीने में वाहन का उपयोग ईंधन पर खर्च होने वाला व्यय, यदि कोई वाणिज्यिक वाहन है तो मासिक उपयोग और वाहन का प्रकार, दैनिक खाना पकाने का घंटा और समय व ईंधन, अन्य अपशिष्ट की मात्रा, रसोई का कचरा किलोग्राम प्रतिदिन, डस्टबिन का साइज, घर में उत्पन्न कूड़े के निपटान की व्यवस्था, कूड़ा इकट्ठा किए जाने की स्थिति, आसपास जलने वाले कूड़े की संख्या, आपके क्षेत्र में स्वच्छता के लिए किए जाने वाले सुधार आदि की जानकारी भरनी है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें