31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Agra News: आगरा का तिरंगा चौक वर्ल्ड इंडिया रिकॉर्ड में होगा शामिल, जानें वजह

26 जनवरी 2018 को अजीत नगर बाजार कमेटी द्वारा शुरू किए गए तिरंगा चौक का नाम अब वर्ल्ड इंडिया रिकॉर्ड में शामिल होने जा रहा है.

Agra News: आगरा जिले के अजीत नगर बाजार कमेटी द्वारा तीन साल पहले शुरू की गई पहल अब वर्ल्ड इंडिया रिकॉर्ड में शामिल होने जा रही है. कमेटी के सदस्यों ने अजीत नगर चौराहे के पास ऐसे स्थान को विकसित किया था जहां लोग खड़े होना भी पसंद नहीं किया करते थे. आज वहां आने वाले लोग सेल्फी लेते हैं और रोजाना झंडारोहण के साथ राष्ट्रगान भी होता है.

अजीत नगर बाजार कमेटी द्वारा बनाए गए तिरंगा चौक को सोमवार को इंडिया रिकॉर्ड में शामिल कर लिया जाएगा. अजीत नगर सेल्फी प्वाइंट पर बने तिरंगा चौक को वर्ल्ड इंडिया रिकॉर्ड की टीम इंडिया रिकॉर्ड के लिए सम्मानित करेगी. वर्ल्ड इंडिया रिकॉर्ड के अध्यक्ष पवन सोलंकी के नेतृत्व में अजीत नगर बाजार कमेटी के पदाधिकारियों को इस रिकॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

Also Read: CDS Bipin Rawat Chopper Crash: आगरा के लाल ने संभाली थी हेलीकॉप्टर की कमान, बुझा घर का इकलौता चिराग

बता दें, अजीत नगर बाजार कमेटी ने 26 जनवरी 2018 को राष्ट्रभक्ति की इस अनूठी मुहिम की शुरुआत की थी. उस दिन से ही तिरंगा चौक पर रोजाना तिरंगा फहराया जाता है और उस दौरान यहां पर तमाम लोगों की भीड़ रहती है. इसके बाद राष्ट्रगान भी गाया जाता है.

Also Read: Agra News: शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के दोस्तों ने साझा किए उनके साथ बिताए पल

जब भी यहां झंडा फहराया जाता है और उसके बाद राष्ट्रगान होता है, तब यहां से निकलने वाले तमाम राहगीर राष्ट्रगान को सम्मान देने के लिए अपनी जगह पर ही खड़े हो जाते हैं. जब शाम होती है तब पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को उतारा जाता है और अगले दिन फिर से झंडे को चढ़ा दिया जाता है. अजीत नगर बाजार कमेटी के मीडिया प्रभारी मनोज नोतनानी ने बताया कि सोमवार सुबह 10:00 बजे तिरंगा चौक इंडिया रिकॉर्ड में शामिल हो जाएगा.

अजीत नगर कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव इस समय बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि ये शहर के लिए गौरव की बात है कि तिरंगा चौक वर्ल्ड इंडिया रिकॉर्ड में शामिल किया जा रहा है.

(रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें