जयपुर:राजस्थान के कुछ मुसलिम संगठनों ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन को सवाईमाधोपुर-टोंक से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाये जाने पर नाराजगी जतायी है. कांग्रेस के पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया ने मोहम्मद अजरुद्दीन को टिकट देने का विरोध करते हुए कहा कि पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया है जिसका राज्य से कोई लेना देना ही नहीं है.
उन्होंने पार्टी आलाकमान से सवाईमाधोपुर-टोंक लोकसभा सीट पर घोषित अजहरुद्दीन के नाम पर पुनर्विचार करने की मांग की है. मंडेलिया अपने पुत्र रफीक मंडेलिया को चुरू सीट के लिये पार्टी से टिकट दिलाना चाहते थे. मुसलिम संगठन आल इंडिया जमातैउल कुरेश (राजस्थान) और पिंक सिटी हज एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में मंडेलिया ने चेतावनी दी है कि इस तरह के निर्णयों के कारण पार्टी को आगामी चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा.