मुजफ्फरनगर : जिले के मुतभार गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ हमलावरों द्वारा की गयी गोलीबारी में एक 20 वर्षीय महिला की मौत हो गयी जबकि उसके परिवार के तीन सदस्य गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस ने आज बताया कि चार हमलावर कल पीड़िता के घर में घुस आए और गोलीबारी शुरु कर दी.
महिला रिया की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि उसके पिता सुरेश, मां अनिता, चाचा चंद्रपाल गोलीबारी में घायल हो गए. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि यह गोलीबारी भूमि विवाद का नतीजा है. पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस ने चार हमलावरों सुनील , रोहतास, ललित कुमार तथा गांव के पूर्व सरपंच प्रवीण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.