अलीगढ़ : आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष और विश्वविख्यात इस्लामी शिक्षण संस्थान नदवतुल उलमा के मोहतमिम मौलाना राबे हसनी नदवी ने आज कहा कि सभी मुसलमान मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट जरुर डालना चाहिये और अगर वे सियासी तंत्र से अलग रहेंगे तो उनकी दुश्वारियां कभी खत्म नहीं होंगी.
मौलाना नदवी ने कहा कि वह मुस्लिम समुदाय के सामने मौजूद चुनौतियों और देश में धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन इतना जरुर कहेंगे कि सभी मुसलमानों को लोकसभा चुनाव प्रक्रिया में दिल खोलकर हिस्सा लेना चाहिये, क्योंकि जब तक वे राजनीतिक तंत्र से दूर रहेंगे, तब तक उनकी मुश्किलें कम नहीं होने वाली. मीडिया से बहुत कम मुखातिब होने वाले मौलाना ने कहा कि मुसलमानों को अपनी समस्याएं सरकार के सामने जरुर रखनी चाहिये लेकिन उन्हें अपनी जरुरतें पूरी करने के लिये सरकार पर पूरी तरह निर्भर भी नहीं होना चाहिये.
उन्होंने कहा कि मुसलमानों को इस बात को जानने के लिये आत्मावलोकन करना होगा कि आखिर कौन सी चीज उनकी कौम के लिये परेशानी का सबब बन रही है. अब वक्त आ गया है कि मुसलमान इस बात को समझे कि इस्लाम मूलत: बेहद इंसानियतपसंद मजहब है और उन्हें अपने दुश्वारियों का कारण जानने के लिये अपने दिलों में झांकना होगा. हालांकि मौलाना नदवी ने मुजफ्फरनगर दंगों पर यह कहते हुए कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वह एक अराजनीतिक व्यक्ति हैं और वह इस मुद्दे पर बात करके कोई विवाद खड़ा नहीं करना चाहते.