लखनऊ : मां द्वारा फेसबुक पर चैटिंग से मना करने से नाराज एक युवती ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कैंट थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी की है. सुषमा गोस्वामी (24) ने सोमवार देर रात अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.सुषमा की मां ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो सुषमा पंखे पर फांसी से लटकी मिली.
गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि सुषमा रात को फेसबुक पर चैटिंग कर रही थी. कई बार मना करने के बाद जब मां ने चैटिंग करने को लेकर डांटा तो नाराज होकर सुषमा अपने कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद करके फांसी लगा ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है.