लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने केंद्र की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार द्वारा साम्प्रदायिक हिंसा निरोधक विधेयक को फिलहाल वापस लिये जाने का जोरदार विरोध करते हुए आज इसकी निंदा की और कहा कि सरकार ने साम्प्रदायिक ताकतों के दबाव में कदम वापस खींचे हैं.
यादव ने यहां पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा ‘‘साम्प्रदायिक हिंसा निरोधक विधेयक को संसद में टाले जाने का हमें अफसोस हैं. हम इस कदम का जोरदार विरोध करते हैं. इस विधेयक को साम्प्रदायिक ताकतों के दबाव में जल्दबाजी में वापस लिया गया है.’’ उन्होंने कहा ‘‘हम मांग करते हैं कि मुस्लिमों की मांगों को मानते हुए इस विधेयक को इसी सत्र में पारित कराया जाए.’’ यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों के दबाव में काम करती रही है. उसकी नीयत कभी ठीक नहीं रही. उसने भाजपा के दबाव में वह विधेयक वापस लिया है.केंद्र को बाहर से समर्थन दे रही सपा द्वारा इस मुद्दे पर समर्थन वापस लेने की सम्भावना के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रमुख ने कहा ‘‘अब एक-दो महीने के लिये समर्थन क्यों वापस लेंगे. अब समर्थन वापसी का क्या मतलब है.’’