देवरिया : उत्तर प्रदेश में देवरिया के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार त्रिपाठी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेते हुए आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गये हैं. त्रिपाठी ने कल ‘आप’ में शामिल होने की घोषणा करते हुए कहा कि अगर उन्हें टिकट दिया गया तो वह आगामी लोकसभा चुनाव में देवरिया सीट से किस्मत आजमाएंगे.
करीब 28 साल तक न्यायपालिका को सेवाएं देने वाले त्रिपाठी ने कहा कि वह देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अलख जगाने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे के प्रशंसक हैं और वह उनकी विचारधारा पर चलकर भ्रष्टाचार से लड़ना चाहते हैं.