10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी ने साथ भागने से किया इंकार, शादीशुदा महिला ने थाने में चप्पलों से पीटा

कानपुर : पड़ोसी जिले कानपुर देहात में तीन बच्चों की मां ने पुलिस स्टेशन में अपने प्रेमी की इस लिये चप्पलों से पिटाई कर दी क्योंकि पिछले काफी समय से उसके साथ संबंध रखने और घर से साथ भाग चलने और अपनी अलग दुनिया बसाने के वायदे के बाद ऐन मौके पर प्रेमी ने उसे […]

कानपुर : पड़ोसी जिले कानपुर देहात में तीन बच्चों की मां ने पुलिस स्टेशन में अपने प्रेमी की इस लिये चप्पलों से पिटाई कर दी क्योंकि पिछले काफी समय से उसके साथ संबंध रखने और घर से साथ भाग चलने और अपनी अलग दुनिया बसाने के वायदे के बाद ऐन मौके पर प्रेमी ने उसे धोखा दे दिया और महिला के साथ भागने से इंकार कर दिया. पुलिस अब इस मामले को सुलझाने में लगी है. कानपुर देहात पुलिस की एसपी पुष्पांजलि ने बताया कि गजनेर के पतरा गांव की एक महिला (उम्र करीब 35 साल) के प्रेम संबंध अपने पडोसी से कुछ सालो से थे. इस महिला के तीन बच्चे 8 साल, 5 साल और 3 साल है.

महिला ने अपने पडोसी प्रेमी बलजीत (30) के साथ घर से भाग चलने की योजना बनाई लेकिन जब कल घर से भागने का समय आया तो अंतिम समय में उसने भागने से मना कर दिया. इस पर महिला ने हंगामा किया. महिला का पति बेचारा खडा तमाशा देखता रहा. हंगामे की खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और महिला, उसके प्रेमी और पति तीनों को पुलिस स्टेशन ले आयी.

पुलिस ने जब महिला से पूछा कि क्या मामला है तो महिला ने बताया कि उसका प्रेमी उससे कई वर्ष से शारीरिक संबंध बना रहा था और उसने उससे घर से भाग कर कहीं और चलने की बात कही थी लेकिन अब वह भागने से मुकर रहा है. इस पर पुलिस ने प्रेमी से पूछा तो उसने कहा कि उसने भाग कर कहीं और जाने की बात कभी नहीं की. इस पर महिला को गुस्सा आ गया और उसने पुलिस स्टेशन में ही अपने प्रेमी को चप्पल से पीट दिया.

बाद में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को अलग कराया. एसपी पुष्पांजलि ने बताया कि महिला ने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म की कोई शिकायत दर्ज नही कराई है. मामले की जांच के लिये सर्किल आफिसर को गांव भेजा गया है. अगर महिला प्रेमी बलजीत के खिलाफ एफआईआर लिखवाएगी तब ही उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें