हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बिजली चोरी रोकने के अभियान से नाराज चार लोगो ने उत्तर प्रदेश विद्युत निगम के एक एसडीओ की गला घोट कर हत्या की कोशिश की. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया है कि बिजली चोरी रोकने के अभियान के कारण कल शकील मोहम्मद और उसके तीन साथी एसडीओ राजपाल सिंह के कार्यालय में घुस कर उनकी गला दबाकर जान लेने की कोशिश की.
सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया और डाक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में शकील सहित चार लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिनमें से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.