17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजम बरसे मीडिया पर कहा, अधिकांश मीडिया मुस्लिम विरोधी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद अब राज्य के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने भी मुजफ्फरनगर दंगों के दर्द के बीच अपने नेतृत्व में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंन्टरी एसोसिएशन दल की सात देशों की यात्रा की आलोचना किये जाने को लेकर मीडिया, खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को जमकर खरी-खोटी सुनायी और उसे […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद अब राज्य के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने भी मुजफ्फरनगर दंगों के दर्द के बीच अपने नेतृत्व में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंन्टरी एसोसिएशन दल की सात देशों की यात्रा की आलोचना किये जाने को लेकर मीडिया, खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को जमकर खरी-खोटी सुनायी और उसे मुस्लिम विरोधी तथा भाजपा के हाथों की कठपुतली तक करार दे दिया.

आजम ने हालैंड से जारी एक बयान में दल की यात्रा की आलोचना पर कहा कि हमारा अधिकांश मीडिया, खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मुस्लिम विरोधी है. इसी के चलते मीडिया को पहली बार किसी मुस्लिम मंत्री के नेतृत्व में दौरे पर जाने की बात हजम नहीं हो रही है और वे इस बारे में अनर्गल बातें कह रहे हैं. उन्होंने कहा हकीकत में ये सभी लोग मुस्लिम विरोधी हैं और मोदी तथा भाजपा के हाथों की कठपुतली बने हुए हैं. इनका मुख्य मकसद मुझे, मुसलमानों और समाजवादी पार्टी को कमजोर करना है.

आजम खां ने कहा कि आज से कुछ बरस पहले जब दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों पर अरबों रपए खर्च हुए थे तो उस समय मीडिया ने उसकी इतनी आलोचना नहीं की थी जितनी वह आज इस दौरे की कर रहा है. यह वही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया है जो पूरी तरह से मुस्लिम विरोधी है और धर्म व जाति का नाम लेकर दंगे कराता है.

वह यहीं नहीं रके, उन्होंने कहा कि हम कुएं के मेढ़क नहीं हैं बल्कि दुनिया में उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं. मोदी और उनके हाथों की कठपुतली बने चैनलों को यह बात रास नहीं आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें