लखनऊ : राहत शिविरों में मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों की दुश्वारियों के बावजूद सैफई महोत्सव मनाये जाने को लेकर हुई चौतरफा आलोचना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ आज रिलीज हो रही उनकी फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ का प्रीमियर शो देखने का कार्यक्रम रद्द कर दिया.
एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने माधुरी के साथ उनकी फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ का प्रीमियर शो देखने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. उन्होंने इसके कारणों का खुलासा नहीं किया.
हालांकि, माना जा रहा है कि मुजफ्फरनगर दंगों की विभीषिका के बीच सैफई महोत्सव मनाए जाने को लेकर जारी आलोचना के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने अपना यह कार्यक्रम रद्द किया है.
गौरतलब है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को माधुरी तथा कुछ अन्य विशिष्ट लोगों के साथ लखनउ के एक मॉल में डेढ़ इश्किया का प्रीमियर शो देखना था.