लखनऊ: भाजपा नेता अमित शाह ने कांग्रेस के वंशवाद पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी के बच्चा पैदा होने की खुशखबरी आये तो मान करचलिए कि वही कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष होगा.
शाह ने भाजपा की वकालत करते हुए कहा, जैसे कांग्रेस में नेहरू-गांधी परिवार के अलावे कोई पार्टी का अध्यक्ष नहीं हो सकता, वैसे बीजेपी का नेतृत्व भी किसी एक परिवार के हाथ में हो तब इसे वंशवाद माना जाएगा.