वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के बाद अब समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव आगामी 23 जनवरी को वाराणसी में रैली करेंगे.
यूपी जनजातीय लोककला संस्कृति संस्थान के अध्यक्ष एक दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मनोज राय ने ‘भाषा’ को बताया कि सपा प्रमुख की वाराणसी में 23 जनवरी को रैली होनी है. इसके लिये उपयुक्त जगह की तलाश की जा रही है. सपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने दावा किया कि उस रैली में करीब 10 लाख लोग एकत्र होंगे. गौरतलब है कि मोदी ने गत 20 दिसम्बर को वाराणसी में रैली को सम्बोधित किया था.