लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिमन्यु सिंह ने आज कहा कि देश के चार राज्यों में हाल में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों से साफ हो गया है कि जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह खारिज कर दिया है.
सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई और जनविरोधी नीतियों के कारण लोगों में कांग्रेस के प्रति गुस्सा भरा हुआ है जिसका परिणाम चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शिकस्त के रुप में सामने आया है.
केंद्र और प्रदेश सरकार पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने आतंकवादी वारदात के 29 मुल्जिमों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की.इससे जाहिर हो जाता है कि वोट के लिये वह किस हद तक गिर सकती है.