मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिले के मोहदपुर मोरदर्न गांव में एक व्यक्ति ने अपने भाई द्वारा पत्नी का यौन शोषण करने की आशंका में अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या कर दी.
पुलिस ने आज बताया कि ये घटना 14 दिसंबर को घटित हुई थी. सुशील कुमार की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में रॉबिन और उसकी पत्नी अंशु को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने बाद में अपना अपराध स्वीकार कर लिया.उन्होंने बताया कि कुमार की हत्या कथित तौर पर अंशु का यौन शोषण करने के कारण की गयी थी.