9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक सहयोग दिवस के रूप में मनेगा मायावती का जन्मदिवस

।।राजेन्द्र कुमार।। लखनऊ:चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली मात के सदमे को भूला यूपी में बसपाई अब अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 58वां जन्मदिन भव्यता के साथ मनाने की तैयारी में जुट गए हैं. मायावती का 58वां जन्मदिन 15 जनवरी को आर्थिक सहयोग दिवस के रूप में मनाया जाएंगा. इस अवसर पर यूपी के […]

।।राजेन्द्र कुमार।।

लखनऊ:चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली मात के सदमे को भूला यूपी में बसपाई अब अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 58वां जन्मदिन भव्यता के साथ मनाने की तैयारी में जुट गए हैं. मायावती का 58वां जन्मदिन 15 जनवरी को आर्थिक सहयोग दिवस के रूप में मनाया जाएंगा. इस अवसर पर यूपी के सभी जिला मुख्यालयों पर बसपाई भव्य आयोजन कर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे. इसके साथ ही बसपा के सभी सांसद, विधायक , लोकसभा एवं विधानसभा के प्रभारी तथा संगठन पदाधिकारी पार्टी को आर्थिक सहयोग के रूप में चंदा देंगे.

बसपा में मायावती का जन्मदिन आर्थिक सहयोग दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है. पार्टी के संस्थापक कांशीराम ने यह प्रथा शुरू की थी. वर्ष 2008 में मायावती ने अपने जन्मदिन पर चंदा उगाहने की प्रथा पर रोक लगा दी थी, क्योंकि पार्टी के एक विधायक ने मायावती के जन्मदिन पर दी जाने वाली राशि एकत्र करने के लिए औरैया के पीडब्ल्यूडी इंजीनियर मनोज गुप्ता की पिटाई कर उसकी जान तक ले ली थी. अब फिर पार्टी ने मायावती के जन्मदिन पर बसपा के सभी नेता एवं पदाधिकारियों से आर्थिक सहयोग लेने का निर्णय किया है. पार्टी के सूत्रों के अनुसार इसके तहत पार्टी सूत्रों के अनुसार बसपा के सभी सांसद तथा लोकसभा के संभावित उम्मीदवारों को पांच-पांच लाख व विधायक और विधानसभा प्रभारियों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता पार्टी कोष में जमा करने का मौखिक संदेश दिया गया है. पार्टी आर्थिक सहयोग के लिए किसी तरह के कूपन जारी नहीं करेगी. पार्टी नेता तथा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा इस संबंध में दी गई राशि का ब्यौरा अलग से रखा जाएगा. जिसकी जानकारी बाद में आयकर विभाग को दी जाएगी.

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष राम अचल राजभर इस मामले में मीडिया से कोई बात नहीं करना चाहते, हालाकि हाल ही में उन्होंने मायावती का जन्मदिन भव्यता के साथ मनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने यह निर्देश दिया कि पार्टी प्रमुख के जन्मदिन पर 15 जनवरी को सभी जिला मुख्यालय पर बड़ा आयोजन होगा. जहां जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारी, सांसद, विधायक व लोकसभा के पार्टी द्वारा तय किए गए प्रत्याशी रहेंगे. केक काटने के साथ ही जनसभा को संबोधित किया जाएगा. जनसभा के दौरान कांग्रेस और सपा की जनविरोधी नीतियों के बारे में जनता को बताने के साथ ही बसपा सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यो का उल्लेख किया जाएगा. जनसभा को संबोधित करने के पहले बसपा नेता 150 गरीब लोगों को रोजगार करने के लिए आर्थिक सहायता भी देंगे. मायावती का 58वां जन्मदिन भव्यता के साथ मनाने को लेकर यह तर्क दिया जा रहा है कि बीते माह सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का 75वां जन्मदिन भव्यता के साथ प्रदेश भर में मनाया गया था. जिसके तहत मुलायम सिंह के बड़े-बडे पोस्टर लखनऊ में लगाए गए. अब उसी तर्ज पर यूपी भर में मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को मनाया जाएगा, ताकि बसपा प्रमुख मायावती के देश की प्रमुख नेता होने का संदेश जनता में जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें