लखनऊ: उत्तराखंड में पिछले दिनों भीषण बाढ से हुई प्राकृतिक आपदा में उत्तर प्रदेश के नौ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 1141 लोग लापता हैं. यह जानकारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज विधानसभा में भाजपा सदस्य सतीश महाना के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड आपदा में राहत प्रदान करने के लिए पांच शिविर लगाये थे और इस आपदा में मारे गये अथवा लापता लोगों के आश्रितों अथवा कानूनी उत्तराधिकारियों को दो-दो लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है. अखिलेश ने स्पष्ट किया है कि आर्थिक सहायता उत्तराखंड सरकार द्वारा मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिये जाने के बाद वितरित की जायेगी.