लखनऊ : प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के आह्वाहन पर प्रदेश के समस्त मंडलों के चिकित्सक लम्बे समय से चली आ रही सेवा संबंधी तथा कार्यदशाओं से संबंधित विसंगतियों के समाधान की मांग को लेकर 11 नवम्बर से महानिदेशालय पर क्रमिक अनशन करेंगे. संघ के अध्यक्ष डॉ. अशोक यादव ने बताया कि चिकित्सकों की काफी समय से चली आ रही सेवा संबंधी तथा कार्यदशाओं से संबंधित विसंगतियों का समाधान नहीं होने के कारण प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ ने 11 नवम्बर से महानिदेशालय के समक्ष सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक क्रमिक अनशन करने का निर्णय किया है.
उन्होंने बताया कि सम्वर्ग में चिकित्सा विशेषज्ञों की भारी कमी के चलते राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा ढांचा ही बेहद कमजोर हो गया है. इन सेवाओं की सुलभता एवं गुणवत्ता, ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र के लिए निर्धारित जन स्वास्थ्य के मानकों को ही पूरा नहीं करती. डॉ. यादव ने बताया कि चिकित्सकों की लम्बित मांगों पर शासन गंभीर नहीं है जिससे प्रदेश में अधिकारियों के सबसे बडे सम्वर्ग के राजपत्रित अधिकारी आक्रोशित हैं.