मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान विस्थापित होने के बाद से राहत शिविरों में रह रहे 16 वर्षीय लड़के सहित दो व्यक्तियों की मौत हो गई.पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय तस्लीम बुखार से पीड़ित था. उसकी अस्पताल में मौत हो गई. इसके अलावा लोई गांव में एक राहत शिविर में रह रहे 65 वर्षीय नूरुद्दीन की कल दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
कुछ स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि समय पर इलाज न होने की वजह से इन लोगों की जान गई. मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में सितंबर में सांप्रदायिक हिंसा होने के कारण 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग विस्थापित हो गए थे. दंगों के बाद मुजफ्फरनगर में 41 और शामली में 17 राहत शिविर स्थापित किए गए थे.