10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईएएम लखनऊ के छात्रों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट

लखनऊ : भारत के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में शुमार आईआईएम लखनऊ के 29वें बैच के छात्रों का शतप्रतिशत प्लेसमेंट हो गया, जिसमें कुल 475 छात्र थे. आईएएम सूत्रों ने आज यहां बताया है कि छात्रों के सेवायोजन (रिक्कूट्रमेंट) के लिये संस्थान में 159 देशी-विदेशी कंपनियां आई थी, जिन्होंने मात्र साढ़े पांच दिनों में सभी छात्रों […]

लखनऊ : भारत के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में शुमार आईआईएम लखनऊ के 29वें बैच के छात्रों का शतप्रतिशत प्लेसमेंट हो गया, जिसमें कुल 475 छात्र थे. आईएएम सूत्रों ने आज यहां बताया है कि छात्रों के सेवायोजन (रिक्कूट्रमेंट) के लिये संस्थान में 159 देशी-विदेशी कंपनियां आई थी, जिन्होंने मात्र साढ़े पांच दिनों में सभी छात्रों को अपने यहां नौकरी दे दी.

चार प्रमुख सेवायोजन क्षेत्र सेल्स एवं माकेर्टिग, फाइनेंस, कन्सल्टेंसी एवं बिजनेस डेवलपमेंट रहे. मौजूदा आर्थिक परिदृश्य के बावजूद आईआईएम लखनऊ के विद्यार्थियों ने आर्थिक क्षेत्र की ज्यादा नौकरियां पाने में सफलता प्राप्त की. इसके अलावा आपरेशन, सप्लाई चेन, सामान्य मैनेजमेंट, आईटी, मार्केट रिसर्च और एचआर के क्षेत्र में छात्रों ने नौकरियां प्राप्त की.विभिन्न क्षेत्र की कंपनियों में आदित्य बिरला, ऐसेन्चर, एल शाया, एमेजन, हेडस्ट्राग, एचएसबीसी, हिन्दुस्तान लीवर, क्रफ्ट-कैटवरी, मैक किन्गसन, प्राक्टार एड गेम्बलर, रक्षक फाउंडेशन, दिल्ली की एनजीओ, टैक्सी बिजनेस, एसएमई एडवाईजरी फर्म और वोस्टन कन्सलटेन्सी आदि प्रमुख सेवायोजन कंपनियां रही.

एशियन पेंट, एयरसेल, कोक, डाबर, जीएस कन्जूमर, हिन्दुस्तान लीवर, आईटीसी, कैडबरी, लोरियल, मैरिको, नीविया, पेप्सी, प्यूमा मार्स इत्यादि एफएमसीजी कंज्यूमर गुड्स टेल्काम क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां रही जो आईआईएम लखनऊ आयी. इस बार सेवायोजन के लिये सामाजिक और शिक्षा जैसे नये क्षेत्रों का भी समावेश रहा.सूत्रों ने बताया कि इस बार खाड़ी व अफ्रीकी देशों से रिटेल, रियल स्टेट, विज्ञापन आदि क्षेत्र की विदेशी कंपनियां भी काफी संख्या में आयी. पिछले साल भी आईआईएम के समर प्लेसमेंट में 100 प्रतिशत छात्रों को नौकरियां मिली थी. पिछले बैच में 453 छात्र थे जबकि इस बार छात्रों की संख्या 475 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें