अमेठी (उप्र) : जिले में आज सुबह हमलावरों ने कथित रुप से चुनावी रंजिश को लेकर अमेठी विधानसभा क्षेत्र इकाई के सपा अध्यक्ष राकेश यादव को उस समय गोली मार दी जब वह सैर पर थे.पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने यहां बताया कि यादव मुंशीगंज के ग्राम शिवापुर में सैर करने निकले थे. उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि मामले में बहुजन समाज पार्टी के भेदुआ के ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश तिवारी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जयप्रकाश की पत्नी विजय कुमारी वार्ड नंबर 35 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही हैं.हीरालाल ने बताया कि अभी करीब एक सप्ताह पहले भी दोनों में काफी तकरार हुई थी जिसमें जय प्रकाश की गाड़ियां तोड़ दी गयी थीं. इसका आरोप जयप्रकाश ने राकेश यादव पर लगाया था.