मुजफ्फरनगर : चार युवकों ने कथित तौर पर एक लडकी के साथ बलात्कार करने की कोशिश की और इसका विरोध करने पर परिवार के दो सदस्यों को गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि घटना कल जिले के एक गांव देवल में हुई जब 22 वर्षीय लडकी घास लाने गई थी.
चार युवकों ने उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद उसके दो परिजनों ने जब उसको बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. आरोपियों की पहचान शमशेर अली, जावेद, खालिद और चमन के तौर पर की गई है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि घायल परिवार वालों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.