जालौन : उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कालपी क्षेत्र में एक स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बना खाना खाने से 16 बच्चे बीमार हो गये. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कालपी तहसील के नसीहपुर गांव में लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में करीब 50 बच्चों ने मध्याह्न भोजन योजना के तहत बनी तहरी खायी थी. थोड़ी देर बाद उनमें से 16 बच्चों को पेट दर्द और उल्टियां होने लगी.
उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी रामगणेश को बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना दी, जिसके बाद डाक्टरों की टीम को स्कूल भेजा गया, जहां उनका उपचार किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चों को खिलायी गयी तहरी का नमूना जांच के लिये भेजा गया है. उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं.