गाजीपुर : उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद कस्बे में गंगा नदी में स्नान करते वक्त डूबने से दो युवकों की मृत्यु हो गयी.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुहम्मदाबाद कस्बे के जफरपुरा मुहल्ले में पांच युवक कल महादेवा घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे.
इसी बीच, अंसार (23) तथा विनय (25) गहरे पानी में चले गये जिससे दोनों की डूबकर मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के शव बरामद कर लिये हैं.