कानपुर: शहर के गोविंदनगर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक अधेड़ महिला की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी. हत्या का मकसद घर में लूटपाट करना था क्योंकि घर से करीब एक लाख रुपये नकद और सोने के जेवर गायब है तथा घर का सामान बिखरा पड़ा मिला है. पुलिस को घर में आने वाले सब्जी विक्रेता या अन्य किसी नजदीकी पर शक है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कल रात गोविंदनगर में रहने वाले व्यापारी देवेंद्र रहेजा की पत्नी आशा (55) का उनके घर में लहूलुहान शव मिला. कत्ल का पता तब लगा जब उनकी छोटी बेटी जिसकी हाल ही में दिल्ली में शादी हुई उसने अपने घर फोन मिलाया जब घर में किसी ने फोन नही उठाया तो उसने पास में रहने वाली अपनी बहन को फोन किया और उससे घर जाकर मां का हाल जानने को कहा. बहन रोजी जब घर पहुंची तो उसने देखा कि मां का शव खून से सना हुआ पड़ा है.
तब उसने अपने पिता और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि शव के पास एक पेचकस पड़ा मिला है जो खून से सना हुआ है और संभवत: इसी पेचकस से हत्या की गयी है. घर की अलमारी खुली हुयी थी और अलमारी में सब सामान बिखरा हुआ था. घर वालों के अनुसार घर में करीब एक लाख रुपये नकद और सोने चांदी के जेवरात रखे हुये थे जो गायब है. महिला के पति को शक है कि इसमें मोहल्ले के सब्जी विक्रेता या किसी अन्य करीबी का हाथ हो सकता है क्योकि महिला आशा ने कुछ दिनों पहले सब्जी वाले से घर की एक पुरानी स्कूटी बिकवाने को कहा था और संभवत: वह स्कूटी बिकवाने के लिये किसी को अपने साथ लाया हो और उन लोगों ने मिलकर हत्या कर दी हो.एसएसपी यशस्वी यादव ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की है और उसके हाथ कुछ अहम सुराग लगे है जल्द ही महिला के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.