14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विहिप की यात्रा रोकने का फैसला तर्कसंगत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की प्रस्तावित चौरासी कोसी यात्रा को निकालने की इजाजत नहीं देने के फैसले को तर्कसंगत बताते हुए आज कहा कि वह साम्प्रदायिकता को कतई बरदाश्त नहीं करेगी. राज्य के वरिष्ठ काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘हम साम्प्रदायिकता को बिल्कुल […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की प्रस्तावित चौरासी कोसी यात्रा को निकालने की इजाजत नहीं देने के फैसले को तर्कसंगत बताते हुए आज कहा कि वह साम्प्रदायिकता को कतई बरदाश्त नहीं करेगी.

राज्य के वरिष्ठ काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘हम साम्प्रदायिकता को बिल्कुल भी बरदाश्त नहीं करेंगे और राज्य में अमन कायम रखना सुनिश्चित करेंगे. विहिप की यात्रा को अनुमति नहीं देकर सरकार ने ऐसी किसी भी नई परम्परा की शुरुआत नहीं होने देना सुनिश्चित किया है, जिससे राज्य का माहौल खराब हो.’’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) द्वारा आगामी 25 अगस्त से 13 सितम्बर के बीच प्रस्तावित अयोध्या में चौरासी कोसी यात्रा निकालने की अनुमति देने से कल इनकार कर दिया.

गृह विभाग के प्रमुख सचिव आर. एम. श्रीवास्तव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि चौरासी कोसी यात्रा परम्परागत रुप से चैत्र पूर्णिमा से बैसाख की पूर्णिमा के बीच होती है. उस हिसाब से यह यात्रा 25 अप्रैल से 20 मई के बीच हो चुकी है. ऐसे में विहिप की प्रस्तावित यात्रा से एक नई परम्परा की शुरुआत होती, जिसे अनुचित मानते हुए राज्य सरकार ने इसे निकालने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें