सहारनपुर: उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना देवबंद के अन्तर्गत सराय मालियान से एक सप्ताह पूर्व गायब हुए युवक का सिर कटा शव आज ग्राम दीवालहेडी के जंगल से बरामद हो गया.पुलिस क्षेत्रधिकारी अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि देवबद के मौहल्ला मालियान निवासी रामपाल सैनी का 24 वर्षीय पुत्र प्रमोद विगत 3 अगस्त को मोबाइल बात करने के बाद अपने घर से कहीं चला गया था.
परिजनों ने दो दिन बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी. आज सुबह ग्राम दीवालहेडी के जंगल से प्रमोद का सिर से कटा शव हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.