कानपुर: ईद के त्योहार के लिये जिला और पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. ईदगाह जाने वाले नमाजियों के लिए यातायात विभाग ने ईद के दिन शहर के यातायात में काफी परिवर्तन किये है.एडीएम (शहर) अविनाश सिंह ने बताया कि ईद के त्योहार के मद्देनजर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किये है. ईदगाह के रास्ते की साफ सफाई, पानी और बिजली व्यवस्था के लिये भी संबंधित विभागों को निर्देश दे दिये गये है. उन्होंने बताया कि शहर के यातायात में भी परिवर्तन किया जायेगा और ईदगाह जाने वाले रास्तों पर वाहनों का प्रवेश वजिर्त होगा. ईदगाह से पहले ही वाहन स्टैंड बनाये जायेंगे, जहां से नमाजियों को पैदल जाना होगा. आगामी शुक्रवार या शनिवार को ईद का त्योहार होगा.
पुलिस एवं प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये है. अधिकारी संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रहे है और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. ईद की खरीददारी के लिये बाजारों में भारी भीड़ है. इसलिये मुख्य बाजारों में भी सर्तकता बरती जा रही है. शहर में ईदगाह के अतिरिक्त जिन जिन प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज होगी, वहां अधिक पुलिस बल तैनात किये गये है.