लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कांग्रेस और भाजपा का नाम लिये बिना आरोप लगाया कि देश के दो बड़े राजनैतिक दल ध्रुवीकरण कर सामाजिक हालात को खराब करने का प्रयास कर रहे है और देश को पुन: वर्ष 1992 के दौर में ले जाना चाहते हैं. खां ने आज यहां कुछ समाचार चैनलों से बातचीत में कहा, ‘‘देश के दो बड़े राजनैतिक दल ध्रुवीकरण कर सामाजिक हालात को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं और देश को पुन: वर्ष 1992 के दौर में ले जाना चाहते हैं. मगर इससे उन्हें कोई लाभ मिलने वाला नहीं है.’’
खां ने राज्य लोकसेवा आयोग में त्रिस्तरीय आरक्षण व्यवस्था लागू किये जाने को लेकर उठे विवाद के बीच राज्य स्तरीय सिविल सेवा में पिछले दो दशकों से अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों का समुचित संख्या में चयन न होने पर बेहद अफसोस का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि इन दशकों में दर्जनों अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में वांछित अंक प्राप्त किये, लेकिन उनमें से ज्यादातर लोग साक्षात्कार में चयनित नहीं हुए.
उन्होंने कहा कि इस स्थिति में सुधार आने से ही शासन-प्रशासन में अल्पसंख्यकों को उचित प्रतिनिधित्व मिल सकेगा और विकास व नवनिर्माण के कार्यों में उनकी भागीदारी बढ़ेगी. खां ने हैदराबाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री की कार पर हुए पथराव की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि यह बड़े शर्म की बात है और ऐसी घटनाओं से दो राज्यों के पारस्परिक संबंधों पर भी खराब प्रभाव पड़ता है. इस घटना के लिए दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.