लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है जिनमें कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं.सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि कल देर रात जारी तबादला सूची के अनुसार इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित अग्रवाल को लखनउ के पुलिस उपमहानिरीक्षक (दूर संचार)के पद पर भेजा गया है जबकि मथुरा के पुलिस अधीक्षक आर के एस राठौर को बरेली का उप महानिरीक्षक बना दिया गया है. चुनार (मिर्जापुर)में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंन्द्र में अभी तक अधीक्षक रहे आर पी चतुर्वेदी को पुलिस सहकारिता प्रकोष्ठ के पुलिस अधीक्षक के पद पर लखनउ में तैनात कर दिया गया है जबकि पुलिस उप महानिरीक्षक (भ्रष्टाचार उन्मूलन)एम डी कर्णधार को गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है. कर्णधार शलभ माथुर की जगह लेंगे जिन्हें आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है.
हाल ही में पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध किए गए आईपीएस अधिकारियों गुलाब सिंह प्रदीप कुमार यादव सुभाष चंद्र दुबे और अमित वर्मा को क्रमश: शामली के पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक इलाहाबाद के वरिष्ठ अधीक्षक और चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक के रुप में तैनाती दी गयी है. पुलिस अधीक्षक अभिसूचना शचि घिल्डियाल को मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा गया है जबकि कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक मगेन्द्र सिंह और महोबा के पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के पदों में अदलाबदली कर दी गयी है.नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में रही पुष्पांजालि को आगरा में पुलिस अधीक्षक अभिसूचना के पद पर तैनाती दे दी गयी है. लखनउ में अधीक्षक अभिसूचना के पद पर रहे मोहित गुप्ता को बहराइच के पुलिस अधीक्षक पद पर भेज दिया गया है. वह विनय कुमार यादव की जगह लेंगे जिन्हें फिलहाल पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है.
शामली के पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद को मेरठ में पीएसी के सेनानायक के पद पर भेजा गया है जबकि यातायात निदेशालय में तैनात रहे दिनेश पाल को बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गयी है. वह सईद वासी की जगह लेंगे जिन्हें सीतापुर में पीएसी के सेनानायक पद पर भेजा गया है.
Advertisement
उत्तर प्रदेश में 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है जिनमें कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं.सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि कल देर रात जारी तबादला सूची के अनुसार इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित अग्रवाल को लखनउ के पुलिस उपमहानिरीक्षक (दूर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement