नयी दिल्ली: खाद्य सुरक्षा अध्यादेश को लेकर समाजवादी पार्टी के विरोध के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस बात पर चुप रहे कि उनका राज्य इस कानून को लागू करेगा या नहीं.
उन्होंने कहा, मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा. जो कुछ भी कहना होगा, सही समय और सही जगह पर कहा जाएगा. यादव वर्तमान वित्त वर्ष के लिए उत्तर प्रदेश की योजना को अंतिम रुप देने के लिए योजना आयोग में आए थे.बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार 11365 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता का उपयोग केंद्र की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा करने में करेगी.
यह पूछे जाने पर कि क्या समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अध्यादेश लागू किया जाएगा, उन्होंने कहा, (मानसून) सत्र शुरु होने वाला है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष (मुलायम सिंह यादव) और अन्य सपा नेता लोकसभा में इस मुद्दे पर कोई फैसला करेंगे. वे अपना दृष्टिकोण रखेंगे.