फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पेशी पर लाये जाने के दौरान बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया एक विचाराधीन कैदी आज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लूट तथा डकैती के मामले में गिरफ्तार किये गये सम्राट नगर निवासी नीलेश को दो दिन पहले अदालत में पेशी पर ले जाया गया था जहां अचानक उसकी तबीयत खराब हो जाने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उन्होंने बताया कि नीलेश आज सुबह हिरासत में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.