21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामेदार रहा उत्तर प्रदेश विस का शीतकालीन सत्र

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही. विपक्ष ने आज कानून-व्यवस्था तथा किसानों की समस्याओं को लेकर खूब हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही पहले 20 मिनट और बाद में दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी. सदन की कार्यवाही शुरु होते ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही. विपक्ष ने आज कानून-व्यवस्था तथा किसानों की समस्याओं को लेकर खूब हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही पहले 20 मिनट और बाद में दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी.

सदन की कार्यवाही शुरु होते ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और प्रतिपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए सदन की कार्यवाही रोककर उस पर चर्चा कराये जाने की मांग की.इसी बीच, इन्हीं मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के सदस्य सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर सदन के बीचोंबीच आ गये.

बसपा सदस्यों ने अपनी मांग नहीं माने जाने पर सदन से बहिर्गमन किया जबकि भाजपा के सदस्य सदन के बीचों-बीच धरने पर बैठ गये.इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने विपक्षी दलों के सदस्यों पर निकम्मा होने का आरोप लगाते हुए कहा इनके पास कोई काम नहीं है.

सदन का समय बरबाद कर रहे हैं, सदन की कार्यवाही पर झाडू फेर रहे हैं. विधानसभाध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सदस्यों से बार-बार अपने-अपने स्थान पर लौटने और सदन को व्यवस्थित करने का आग्रह करने का आग्रह किया, मगर सदस्यों के अपनी मांग पर अड़े रहने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही दो बार में कुल 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी.

बीस मिनट के स्थगन के बाद जब सदन की कार्यवाही पुन: शुरु हुई, भाजपा सदस्य तब भी सदन के बीच जमे रहे और सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहे.भाजपा सदस्यों से अपनी सीटों पर लौटने का बार- बार आग्रह करने के बाद जब वे नारेबाजी करते रहे तो सदन के अध्यक्ष पांडेय ने हंगामे और शोरशराबे के बीच पहले प्रश्नकाल तथा बाद में कार्यसूची में रहे विधायी कार्यों को पूरा करवाने के बाद सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी.अब सदन की अगली बैठक सोमवार को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें