14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत समझी जा रहीं दो बहने जिंदा निकलीं

जालौन:उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में पिछले हफ्ते दो अज्ञात शव पाए गए थे जिनकी पहचान दो सगी बहनों नीतू और वैशाली के रूप में की गई थी लेकिन इधर दोनों बहनें अपने प्रेमियों के साथ सुरक्षित बरामद हुई हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने उनके माता-पिता को हिरासत में ले लिया है. जिला […]

जालौन:उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में पिछले हफ्ते दो अज्ञात शव पाए गए थे जिनकी पहचान दो सगी बहनों नीतू और वैशाली के रूप में की गई थी लेकिन इधर दोनों बहनें अपने प्रेमियों के साथ सुरक्षित बरामद हुई हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने उनके माता-पिता को हिरासत में ले लिया है.

जिला अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि दोनों बहनें कल गाजियाबाद में अपने प्रेमियों गौरव चतुर्वेदी और अतुल गुप्ता के साथ सुरक्षित बरामद की गई हैं. इससे पहले दोनों लड़कों पर उनके अपहरण का आरोप लगाया गया था.

सक्सेना ने बताया कि अतुल और गौरव दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों बहनों की मेडिकल जांच की जा रही है.उन्होंने बताया कि चार अक्तूबर को चुरखी थाना क्षेत्र में धामी पुल के नीचे नून नदी से बोरों में दो लड़कियों के क्षतविक्षत शव पाए गए थे. 22 सितम्बर से ही घर से लापता दोनो बहनों नीतू और वैशाली के पिता भूरेलाल शुक्ला और मां हेमलता शुक्ला ने उनकी पहचान अपने बेटियों के रुप में की थी.

बरामद दोनों शवों की पहचान नीतू और वैशाली के रुप में किये जाने के बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और कथित अपहर्ताओं को बचाने का आरोप लगाया था और लोगों ने उरई कस्बे में हिंसक प्रदर्शन किया था जिसमें पांच पुलिसकर्मियों सहित नौ लोग घायल हो गये थे.

प्रदेश सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुथौड के थाना प्रभारी प्रवीण यादव सहित चार पुलिसकर्मियों तथा बाद में छह अक्टूबर को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर को निलम्बित कर दिया था.

सक्सेना ने बताया कि अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर वे दोनों शव किसके थे जिनकी पहचान दोनों लड़कियों के रुप में की गयी थी.

इस बीच सपा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि लडकियों के कथित अपहरण और हत्या के मामले को भाजपा, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों ने एक साजिश के तहत तूल देकर हिंसा भड़काई थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें