मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने 35 वर्षीय एक बसपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शनिवार रात की है. बताया जा रहा है कि बसपा नेता एवं कारोबारी विनोद कुमार सिंघल सहित तीन लोगों को कैरान स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठान में गोली मार दी गयी.
पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद ने उन्होंने बताया कि बसपा कार्यकर्ता को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
सिंघल बसपा कार्यकर्ता और पार्टी की कैराना विधानसभा समिति के सचिव थे. चंद ने बताया कि घटना के विरोध में क्षेत्र के व्यापारियों ने कल अपनी दुकानें बंद रखीं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.