20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता:अखिलेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लडकियों और महिलाओं की सुरक्षा को अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए आज यहां कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था के बिना प्रगति संभव नहीं है. मुख्यमंत्री ने आज विधानभवन के सामने हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण के बाद कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लडकियों और महिलाओं की सुरक्षा को अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए आज यहां कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था के बिना प्रगति संभव नहीं है. मुख्यमंत्री ने आज विधानभवन के सामने हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण के बाद कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के हर व्यक्ति को विकास में भागीदार बनाने की कोशिश में लगी है.

अखिलेश ने कहा, ‘‘महिलाओं की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. 1090 महिला हेल्पलाइन काफी लाभदायक रही है और महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिये आगे और भी कदम उठाये जायेंगे.’’ उन्होंने बेहतर कानून एवं व्यवस्था को विकास की जरुरी शर्त बताते हुए कहा कि उनकी सरकार इस मोर्चे पर मजबूती से काम कर रही है. देश के विकास और राजनीति में उत्तर प्रदेश के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘देश की समृद्धि और खुशहाली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है. देश में सबसे अधिक जनसंख्या वाले इस प्रदेश के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है.

जब भी उत्तर प्रदेश के विकास की बात की जाती है तब उसमें देश के विकास का मंशा स्वत: ही शामिल होता है.’’ उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे बढाना और शांति एवं व्यवस्था बनाये रखकर ही उनके बलिदान को सार्थक किया जा सकता है. आजादी की लडाई और देश की सीमाओं की रक्षा में शहीद होने वाले सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज शहीदों के त्याग और बलिदान को याद करने का दिन है.’’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel