नयी दिल्ली : मेरठ अग्निकांड की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय ने अपने पूर्व न्यायाधीश एसबी सिन्हा के नेतृत्व में एक आयोग का गठन किया है. यह आयोग इस अग्निकांड की जांच करेगी, जिसमें 60 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी.
न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये और गंभीर रुप से घायलों को दो लाख रुपये का मुआवजा देना का निर्देश दिया. न्यायालय ने आयोग से 31 जनवरी 2015 तक रिपोर्ट देने के लिए कहा.गौरतलब है कि वर्ष 2006 में यह अग्निकांड हुआ था,जिसमें 60 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी.