लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सहारनपुर में हुई हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए सहायता की घोषणा की है. अखिलेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख देने की घोषणा की है. यूपी सरकार ने सीतापुर में वायुसेना के हेलीकाप्टर गिरने की घटनाओं में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए भी 10-10लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की.
एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि सहारनपुर में हुई घटना में मृतक व्यक्तियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की गई है. उन्होंने इस घटना को अत्यन्त दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस घटना में मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनके इलाज हेतु बेहतर प्रबंध किये जाने के भी निर्देश दिये हैं.